कैडलास्टिक स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग और  निवेश में उपयोग किया जाता है।  एक कैंडल बनने के लिए बाजार के प्राइस का Low और High तथा बाजार खुलने तथा बंद होने की को दर्शाता है। ये कैंडल रेड और ग्रीन रंग की होती है और भी कुछ रंग के होते है पर हम आपको रेड और ग्रीन रंग से समझाता हूँ।  जैसा निफ़्टी सुबह 9:15  पर 19400 पर खुला और पुरे ट्रेडिंग सेशन में वह 19350 से 19550 तक ट्रेड किया और 3:30 पर बंद हुवा तो इस प्रकार का कैंडल बनेगा जिसका टाइम फ्रेम डेली होगा |


ये कैंडल मार्केट में तेजी और मंडी को दर्शाता है कैंडलस्टिक  की खोज जापानी चार्टिंग टेक्निक के रूप में जानी जाती है और इसे मुनेहिसा होमा (Munehisa Homma) ने इसकी खोज 18वीं शताब्दी में किया था। अपने चावल के व्यापर में इसका कैंडल स्टिक का प्रयोग करके बहुत लाभ कमाया था बाद में इसका प्रयोग शेयर बाजार में निवेश और ट्रेडिंग के लिए किया जाने लगा जिसे हम टेक्निकल एनालिसिस के रूप में जाना जाता है।