शेयर बाजार में सबसे पहले अपने निफ़्टी सेंसेक्स और बैंक निफ़्टी का नाम सुना होगा तो दोस्त आज के इस ब्लॉग में हम निफ़्टी की बात करते है की निफ़्टी है क्या और इसमें इन्वेस्ट और ट्रेड कैसे करें निफ़्टी शेयर बाजार का एक सबसे लोकप्रिय इंडेक्स है जिसे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज द्वारा पेश किया जाता है निफ़्टी का अर्थ है नेशनल स्टॉक एक्सचेंज है इसमें 50 शेयर का मिक्सचर है इसलिए इसको निफ़्टी 50 भी कहते है ये नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स है इसमें नेशनल स्टैक एक्सचेंज की 50 सबसे बड़ी कंपनियों को प्रदर्शित करता है इंडिया में दो नेशनल बेंचमार्क इंडिसेस है जिसमे से एक है नेशनल स्टैक एक्सचेंज जिसमे इंडिया की टॉप 50 कंपनियों को दर्शाता है वही दूसरा सेंसेक्स है जो इंडिया की टॉप 30 कंपनियों को दर्शाता है तो दोस्तों आज हम बात करते है की निफ़्टी 50 में हम निवेश कैसे कर सकते है। 


  निफ़्टी में इन्वेस्ट करने के स्टेप 
1. डीमेट अकाउंट की आश्यकता 
2. किसी के कॉल आने पर उसकी टिप्स न ले 
3. बैंक अकाउंट से डीमेट अकाउंट में फण्ड ऐड करें 
4. डीमेट अकाउंट में F & O सेगमेंट को इनेबल करें 5.Future , और CALL & PUT ख़रीदे और बेचें
6. Watch लिस्ट में NIFTY BEES ऐड करे 

  स्टेप-1 डीमेट अकाउंट की आवश्यकता :- निफ़्टी में इन्वेस्ट करने के लिए सबसे पहले आपको डीमैट अकाउंट की आवश्यकता होती है इंडिया के सबसे अच्छे भरोसे मंद ब्रोकर की बात करें तो Zerodha ,Angel one ,Fayers ,Upstox आदि ब्रोकर है जिसमे आपने डीमैट अकॉउट खोलने से पहले इनके चार्जेस पता कर ले उसके बाद अपना डीमैट अकाउंट खोले। 



  स्टेप-2 किसी के कॉल आने पर उसकी टिप्स न ले:-  
दोस्तों डीमैट अकाउंट खोलने के बाद आपके पास बहुत सारी कॉल आ सकती है जो आपको टिप्स देने को बोलेंगे उसके बदले प्रॉफिट में कुछ प्रतिशत की मांग करेंगे तो आपको कभी भी ऐसे टिप्स देने वालो से बचाना है ये एक बहुत बड़ा फ्रॉड चल रहा है नए लोगो को ठगने का तो दोस्त ऐसे फ्रॉड से आपको बचाना है आपको स्टॉक मार्किट की बेसिक जानकारी यूट्यूब पर मिल जायेगी और एडवांस जानकारी भी मिल जाएगी तथा आपको सबसे पहले पेपर ट्रेडिंग करना है पेपर ट्रेडिंग की बात करें तो जी आप अपने एंड्राइड मोबाइल के प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है इसमें एक ऐप्प NOITA जिसमे अप्प ऑप्शन ट्रेडिंग का रियल अनुभव कर सकते है। 


  स्टेप -3 बैंक अकाउंट से डीमेट अकाउंट में फण्ड ऐड करें :-
दोस्तों डीमैट अकाउंट खोलने के बाद आपको अपने प्राइमरी अकाउंट से अपने डीमेट अकॉउट में पैसे ट्रांसफर करना होगा जिससे आप शेयर खरीद तथा बेच सकते है। 


  स्टेप -4 डीमेट अकाउंट में F & O सेगमेंट को इनेबल करें :-
दोस्तों अगर आपके डीमेट अकाउंट में F & O सेगमेंट इनेबल पहले से हैं तो ठीक हैं नहीं तो आपको को फाइनेंसियल प्रूफ के तौर पर बैंक स्टेटमेंट सैलरी स्लिप आदि सबमिट करके अपने डीमैट अकाउंट में F & O इनेबल कर सकते हैं आज कल दोस्त F & O डीमेट अकाउंट खोलते समय ही इनेबल हो जाता है। 


  स्पेप -5 Future और CALL & PUT ख़रीदे और बेचें :-
दोस्तों आज कल निफ़्टी और बैंक निफ़्टी में आप्शन ट्रेडिंग बहुत प्रसिध्य है क्योकि इसमें काम पैसे से ज्यादा पैसा बहुत जल्द बनाया जा सकता है लेकिन इसमें सबसे ज्यादा रिस्क भी है तो दोस्तो आप नए हो तो आपको ऐसे नहीं करना चाहिए ये बहुत रिस्की है इसमें आने क लिए आपको सबसे पहले इक्विटी कैश में ट्रेड करके प्रॉफिटेबल बनने के बाद ही आना है तो निफ़्टी में फ्यूचर मंथली एक्सपायरी वाइज होते है जिससे आप निफ़्टी को खरीद तथा बेच सकते हो। इसे आप लोट में ही खरीद तथा बेच सकते हो जिसका लोट साइज अभी ५० का चल रहा है आने वाले टाइम में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने इसका लॉस साइज काम करने वाली है तथा आप्शन में वीक्ली एक्सपायरी और मंथली एक्सपायरी होती है इसमें जैसे की निफ़्टी ऊपर जाने वाला है है तो आप कॉल खरीद सकते है या PUT बेच सकते है अगर आपको लगता है की निफ़्टी निचे जाने वाला है तो आप पुत खरीद तथा कॉल को बेच सकते है तो मार्किट आप की दिशा की और जाएगी तो आपको प्रॉफिट होगा तथा आपके ओपोजिट जायें तो आपको लोस्स होगा आपको आप्शन ट्रेडिंग करते समय स्टॉप लोस्स जरूर लगाना है नहीं तो आपको बहुत बड़ा लोस्स हो सकता है। 


  स्पेप -5 Watch लिस्ट में NIFTY BEES ऐड करे 5 Watch लिस्ट में NIFTY BEES ऐड करे:- 
निफ़्टी बीस का मतलब बेंचमार्क ट्रेडेड स्कीम है यह भारत की पहली ETF (एक्सचेंज ट्रेडेड फण्ड हैं ) जिसे S & P एक्सचेंज निफ़्टी इंडेक्स द्वारा प्रस्तुत किया हैं ये निफ़्टी के अनुसार ही हैं जैसे जैसे निफ़्टी बढ़ेगा वैसे वैसे निफ़्टी बीस भी बढ़ेगा ये निफ़्टी का एक छोटा पार्ट हैं जिसे आप अभी २१३ के प्राइस पर चल रहा हैं जैसे आप स्टॉक खरीदते है वैसे ही इसे भी खरीद सकते है आप इसमें लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्ट मेन्ट कर सकते है अगर आप शेयर बाजार में नए है तो इसमें इन्वेस्ट मेन्ट कर सकते है जो एक न एक दिन आपको प्रॉफिट ही देगा बस आपको पेशंस रखना है तो दोस्तों इस प्रकार से आप निफ़्टी में आप अपना पैसा इन्वेस्ट मेन्ट कर सकते है। 


  कंक्लूशन (Conclusions):-
तो दोस्तों इस पोस्ट को पढ़ कर आप समझ गए होंगे की स्टॉक मार्किट में निफ़्टी क्या है और हम कैसे निफ़्टी में इन्वेस्टमेंट और ट्रेड कर सकते है इस पोस्ट कोई भी सवाल हो तो कमेंट जरूर करें